Tuesday, August 29, 2017

खुदकुशी के बाद...

खुद ही जब ख़ुदा
बनी बैठी हूँ यहां,
ऊपर से कितनी तसल्ली
दिखती है नीचे।
वहां कभी मेरे
अपने रहा करते थे।
फ़्लैश बैक में दिखती है
पीठपीछे की करतूतें।
और फिर इंसानों की
तरह मैं हैरान रह जाती हूँ।
खुद की खुशी के लिए तो
खुदकुशी भी न की थी मैंने...




No comments:

Post a Comment

ढाई सदी..

मुझे पता है तुम्हारी बालकॉनी से समंदर दिखता है... तुम हर खुशी के मौके पे दौड़के आते हो वहां; कभी कभी रोने भी... कभी चाहनेवालों को हाथ ह...